ग़ाज़ियाबाद: आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ,नंबर- 1 हिंडन वायु सेवा स्थल गाजियाबाद में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अंकित राज सिंह CO-77 स्क्वाड्रन का हरित स्वागत किया गया। तत्पश्चात झंडारोहण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एम . लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी बहुत संघर्षों से मिली है तथा इसके पीछे हमारे सेनानियों ने अपनी शहादत दी है। हम शिक्षकों और विद्यार्थियों का यह दायित्व है कि हम तिरंगे की सुरक्षा और सम्मान करें । तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। हमारा यह परम कर्तव्य बनता है कि हम इस आजादी को बरकरार रखें एवं अपने कर्तव्यों का पालन करें । यह तभी संभव होगा जब हम शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी, चिकित्सा आदि सभी क्षेत्रों में आगे बढेंगे । उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति के भाव से अनुप्राणित होने का संदेश दिया।

स्वतंत्रता दिवस को आकर्षक एवं भव्य रूप प्रदान करने के लिए बच्चों ने भाषण, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, रोल प्ले आदि का मनोहारी प्रदर्शन किया।

Loading

Spread the love