बुलंदशहर आज ग्राम पंचायत कमालपुर ब्लॉक बुलन्दशहर के पंचायत भवन सचिवालय में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ती की स्थापना की गई जिसका ग्राम प्रधान पुत्र शानू चौधरी भीम आर्मी के ज़िलाअध्यक्ष सतवीर सतवीर सिंह एडवोकेट प्रियंका गौतम रोहित कुमार व ग्रामवासियो ने रिबिन काट कर उद्धघाटन किया व बाबा साहब की मूर्ती पर मालार्पण किया गयागांव कमालपुर में बाबा साहब की मूर्ती की स्थापना होने पर सभी ग्रामवासियो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की व शानू चौधरी का माला पहना कर स्वागत कियाइस अवसर पर प्रधान पुत्र शानू चौधरी व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह उर्फ डब्बू प्रधान एडवोकेट प्रियंका गौतम मंडल सचिव रोहित कुमार गौतम अरदीप व सभी ग्रामवासी मौजूद रहे ।
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ती की स्थापना की गई
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more