जहांगीराबाद : नगर के सब्जी मंडी चौराहे पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान जहांगीराबाद द्वारा राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़ी घूम घाम से बनाया गया मुख्य अतिथि–नगर अध्यक्ष रोहित पहाड़ी द्वारा झण्डा फहराया गया रोहित पहाड़ी ने कहा आज का दिन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है आज का दिन भारत के शहीदों का दिन है हम सभी भारतवासियों को शहीदों को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए। और मेरा सभी व्यापारीयों से अनुरोध है एकजुट होकर रहे। कार्यक्रम संचालन राजकुमार गोयल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्दोष जी और सुनील बंसल जी ने की इस मौके पर विजय गुप्ता, मनमोहन अग्रवाल, शशांक सिंघल, जितेन्द्र गोयल, जयभगवान गुप्ता, अमित कसंल, सिक्कों बाबा,टिपपन वर्मा, सोनू एमडीएच, आशीष गोयल, बंटी गर्ग,सुघीर गोयल,नरेश बंसल, रिंकू भगत जी, विजय बंसल, दिनेश बंसल,कमल पंसारी,कमल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, डिम्पल कसंल, रोहित गोयल,गुडडा चाचा,रिकूल बंसल, आलोक गर्ग, सुनील तायल, संजय ताऊजी, गिरीश गर्ग, रिंकू पहाड़ी, अखिलेश बंसल, उमेश बंसल, सुनील गोयल, आदि दर्जनों व्यापारीगण उपस्थित रहे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान जहांगीराबाद द्वारा मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more