शिकारपुर : नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर सरस्वती विद्या मन्दिर, कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु वाटिका, एवं चौधरी चरण सिंह छात्रावास, में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया विद्यालय के अध्यक्ष विजेन्द्र दत्त शर्मा, एवं प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल, तथा कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्या कन्या इन्टर कॉलेज दिशा शर्मा, प्रधानाचार्य शिशु वाटिका प्रीति सिंह, द्वारा राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण हुआ उसके उपरान्त मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की बहनों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती गान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया जिसमें बहनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आजादी के जश्न में डूब कर विभिन्न नृत्यो से आज के पावन पर्व को चार चांद लगा दिए कार्यक्रम में हिंदी भाषण, लोक नृत्य, लोक गीत, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के सभी मेधावी भैया-बहन जिन्होंने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया l उन सभी भैया एवं बहनों को विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया अन्त में वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Spread the love