बुलंदशहर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया इसी श्रृंखला में बेसिक शिक्षा विभाग में नव साक्षर अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली डॉक्टर प्रतिभा शर्मा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय चली को सम्मानित किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे ने प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके द्वारा नवसाक्षरता मिशन के तहत 92 साल की सलीमन अम्मा को साक्षर बनाने की प्रसंसा कीदेश विदेश की मीडिया में छाई रही सलीमन अम्मा को साक्षर बनाने का कार्य करके डॉ प्रतिभा ने वाकई सरकार की नवसाक्षरता मिशन योजना को पंख लगाने का काम किया है
सलीमन अम्मा को साक्षर बनाने वाली मैडम जी को बीएसए ने किया सम्मानित
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more