बुलंदशहर : आज यूक्रेन देश में मैडिकल की पढ़ाई कर रहे जनपद बुलन्दशहर के निवासित बच्चों के फंसे होने पर उन्हें भारत सरकार के द्वारा सुरक्षित अपने घर वापस लाये जाने के लिए उनके परिजनों द्वारा जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह से कैम्प कार्यालय पर भेंट करते हुए भारत सरकार के द्वारा शीघ्र ही वापस लाये जाने हेतु अनुरोध किया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन के द्वारा यूक्रेन में फंसे बच्चों को शीघ्रता से सुरक्षित वापस लाये जाने हेतु यथा संभव कार्यवाही की जायेगी।
बच्चों के परिजनों से कहा गया कि वह बच्चो से सम्पर्क करते हुए यूक्रेन से वापस लाये जाने हेतु भारतीय दूतावास द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।