बुलंदशहर : आज सुरेश राणा पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने “विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस” को बैरन हाल नुमाइश ग्राउंड पर संबोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की स्वीकृति से, मुस्लिम लीग को खुश करने के लिए देश का विभाजन किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर ने विभाजन का विरोध किया था। सत्ता के लालच में भूखे भेड़ियों ने देश को बांटने का काम किया है। सुरेश राणा ने कहा कि जब सरदार भगत सिंह को फांसी दी जा रही थी तो उनकी मां ने रोते-रोते कहा कि तेरे जैसे 10 बेटे भी होते तो माँ भारती पर बलिदान कर देती। डॉ भोला सिंह सांसद बुलंदशहर ने विभाजन की विभीषिका को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 800 साल तक हम मुगलों से लड़ते रहे। मदनलाल ढींगरा, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। 1 लाख से ज्यादा बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया। परंतु सत्ता के लालच में कांग्रेस अंधी हो गई थी और देश को विभाजन की आग में झोंक दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की एवं संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी सिंह, दीप्ति मित्तल, कृष्णपाल सिंह, सुमित्रा देवी, दीपक ऋषि, संजय माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर सिंह पहलवान, अतुल कुमार, आदेश चौधरी, नागेंद्र सिंह, दीपक दुलहरा, कमल मकवाना, दिवाकर सिंह, लोकेंद्र सिंह ,कुलदीप चौधरी, बबीता सिंह, राजपाल लोधी, प्रयाग मोहन लोधी आदि मौजूद रहे।
प्रेस विज्ञप्ति**सुरेश राणा- 14 अगस्त 1947 को देश ने विभाजन का दंश झेला
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more