बुलंदशहर : आज राजा बाबू रोड व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर मार्केट के व्यापारियों को कोतवाली नगर प्रभारी द्वारा बेवजह उठाकर बीती रात बंद करने के विरोध में आज प्रातः 11:00 बजे हजारों की तादाद में व्यापारी एकत्र होकर जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल के नेतृत्व में भ्रष्ट कोतवाल मुर्दाबाद, कोतवाली नगर मुर्दाबाद कोतवाल हटाओ नगर बचाओ के नारे लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ,कोतवाली प्रभारी द्वारा 6 गाड़ियों को सीज कर जुर्माना करने व व्यापारियों को बेवजह प्रताणित करने के कारण व्यापारी भारी आक्रोश में थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार के सामने रविंद्र गोयल जिला अध्यक्ष अनुज अग्रवाल जिला महामंत्री यासिर मोहम्मद अध्यक्ष महामंत्री मोहम्मद नासिर राजा बाबू रोड ने अपनी बात को जानदार तरीके से कहा तत्काल एसएसपी महोदय ने पहले से नगर कोतवाल के खिलाफ व्यापारियों ने क्रमवार उनके उत्पीड़न की घटनाओं को उजागर किया जिससे एसएसपी काफी नाराज हुए तथा तत्काल सभी सीज वाहनों को तत्काल प्रभाव से छोड़ने एवं व्यापारियों को उत्पीड़न न करने के लिए कोतवाल अनिल शाही को आगाह किया तथा व्यापारियों को भी निर्देश किया कि अपने वाहनों को सड़क पर ना खड़ा करें तथा अपने दुकान पर इस प्रकार की एक हिदायती तक पट्टी लगायें जिससे आपके ग्राहक सड़क पर वहां न खड़ा करें *सत्येंद्र गोयल मोहम्मद नासिर अमित चौधरी जितेंद्र भाटी मोहम्मद शानू सरताज बाग शिवम गोयल प्रियतम प्रेम सर्वेश गुप्ता आदि प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे धरना प्रदर्शन से पूर्व राजा बाबू रोड पर एक विशाल जनसभा का भी आएं किया जिसमें अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार रखें ।

Spread the love