शिकारपुर : सावन मास के चौथे सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालु शिव मन्दिर पहुंचे और शिवभक्तों ने दूध, जल, और बेलपत्र, शहद, से शिवलिंग का अभिषेक किया और समृद्धि और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना भी की नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मन्दिरों में कांवडियों और अन्य शिवभक्तों की भीड़ रही वहीं बरासऊ के शिव मन्दिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्त हर-हर भोले नाथ के जयकारे के साथ शिव मन्दिर पहुंचे सावन के चोथे सोमवार को जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व माना जाता है शिव भक्त योगेश शर्मा, ने बताया कि जो सच्चे मन व दिल से सोमवार को शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, शहद, से अभिषेक करता है उसे कभी भी कोई परेशानी नहीं होती है ।
सावन के चौथे सोमवार को मन्दिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more