ककोड़ : आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान मलिक पहुंचे संगठन को मजबूत करने के लिए ककोड़। प्रदेश सचिव इमरान मलिक ने कहा आज देश का युवा कांग्रेस की तरफ देख रहा है अभी कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी जनता की आवाज को संसद में बहुत मजबूती से उठा रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा जनता ने आज भाजपा बैकफ़ुट पर धकेल दिया। अभी कुछ दिन पहले भारत में विधानसभा उपचुनाव हुए है। आपने देखा होगा जनता ने यहां भी भाजपा को सबक सिखाया। इसराइल गहलोत ने ये मभी कहा बुलंदशहर में संगठन को मजबूत करने के लिए में कोई कसर नहीं छोडूंगा। भाजपा को जनता ने बैक फुट पर ला दिया। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव इमरान मलिक, प्रदेश सचिव अनु चौहान, युवा जिला अध्यक्ष इसराइल गहलोत,बुलंदशहर ओवीसी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सैनी, शाहरुख चौहान (सभासद ) ,जिला उपाध्यक्ष खुशी श्रीवास्तव ,ककोड़ नगर अध्यक्ष असलम सोलंकी, युवा जिला महासचिव रजनी शर्मा, युवा जिला सचिव इरफान अल्वी, सफीक सोलंकी, फरमुद्दीन सोलंकी, पवन शर्मा, आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे

Spread the love