एडवोकेट प्रदीप कुमार लोधी एवं जतिन ठाकुर पहुंचे आवास पर
औरंगाबाद : बुलंदशहर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जिला चेयरमैन तरसेम गूर्जर के आवास पर पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भाजपा जिला सहसंयोजक शासकीय समन्वय विभाग एडवोकेट प्रदीप कुमार लोधी ने तरसेम सिंह के आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर स्वागत किया मिष्ठान खिलाकर मूंह मीठा कराया और बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।भाजपा आई टी विभाग के जतिन ठाकुर ने भी तरसेम गूर्जर के आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया और उनके इस मनोनयन के लिए खुशी का इजहार किया।