बुलन्दशहर : डिबाई तहसील क्षेत्र के गांव रंधौरा में एक सांड की मौत होना बताया गया है मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की मक्का के खेत के चारों तरफ लगें तारों में आवारा गौवंशो की वजह से रात्रि में करंट छोड़ दिया जाता हैं जिससे बीते दिन करंट की चपेट में आने से सांड की मौत हो गई जिसको आनन-फानन में खेत मालिक ने गढ्ढा खुदवा कर दबा दिया गया जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय सचिव व पशु चिकित्सक से ली गई तो दोनों से अनभिज्ञयता जताई गई जानकारी होने के बाद भी क्षेत्रीय सचिव व पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर कोई जांच करने के लिए जरूरी नहीं समझा जबकि प्रदेश सरकार द्वारा खेत के आसपास नुकीले व कंटीले एवं इलेक्ट्रॉनिक तारों पर पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है गौवंशो के लिए गौशालाओं की व्यवस्था की गई है लेकिन सक्षम अधिकारी अपने कार्य से बचते नजर आ रहे है ।
खेत के आसपास लगे तारों में करंट लगने से आवारा सांड की मौत लोगों ने आनन-फानन में दबाया
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more