…हायर सेंटर रेफर, हालत चिंताजनक
जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी जुबैर अली कों कुछ अज्ञातो ने हमला कर घायल कर दिया, माँ ने दीं पुलिस कों तहरीर। नगर निवासी जुबैर अली कों कुछ अज्ञातो हमला कर दिया। माँ कनीज फातमा ने पुलिस कों दीं तहरीर में बताया की उसके पुत्र जुबैर अली उम्र करीव 22 वर्ष कों कुछ अज्ञातो ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लें जाया गया जहाँ उसकी हालत कों देख उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हें। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हें।