बुलंदशहर : आज जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी बुलंदशहर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर “संविधान मान स्तंभ” स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम जिला प्रभारी पूर्व मंत्री रमेश चंद प्रजापति , सहप्रभारी महेंद्र सिंह बाल्मीकि पूर्व विधायक, जिसकी अध्यक्षता मतलूब अली जिला अध्यक्ष ,व संचालन विजय त्यागी ने किया सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा सामाजिक न्याय के हमारे आंदोलन में ये ‘संविधान-मानस्तंभ’ हमारे PDA के सिद्धांत-सूत्र के लिए ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में हमारा मार्ग सदैव प्रकाशित और आलोकित करता रहेगा।संविधान ही संजीवनी है पुर्व सासंद स्व फूलन देवी कि जयंती मनाई गई सभा मे पुर्व मंत्री अब्दुल रब, पुर्व विधायक बंसी पहाड़िया, पुर्व विधायक होशियार सिंह, पुर्व विधायक मुकेश शर्मा, हाजीअखतर कासिम प्रधान, सैय्यद हिमायत अली, अनिल चरौरा, बादल यादव, डाक्टर मुकेश यादव, प्रेमवीर यादव,.मेहंनदर भाटी रनबीर अधाना, विनित राणा, आदिल जलीस, ताहिर अली सैफी, हाजी खालिद सिद्दीकी,आस मौहम्मद गाजी, शकील अहमद, चरण सिंह लोधी, नीरज यादव, ललित लोधी, परेमंदर यादव, नितिन बिधूडी, शिवम गोस्वामी, हाजी यासीन कुरैशी, यासमीन तलत उस्मानी अर्चना पांडा, हाजी शाहिद, फिरे सिंह प्रजापति, महेन्द्र यादव, राजकुमार टीटू जाकिर बब्लू शिबू चौधरी, लोकदर सिद्धू चौधरी शफीक, सादिक सैफी, सरफराज अंसारी,नाजिम चौधरी, सादाब, भाई आबिद वेग, आबिद मलिक, मारूफ चौधरी, आसिफ अंसारी,मौनिस सैफी, हाजी तनवीर समेत सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा जिला कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more