बुलंदशहर : आज दिनांक 9- 8-2024 दिन शुक्रवार को सुनारों वाली गली के देवी मंदिर प्रांगण में एक कमेटी का आयोजन किया गया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी की 92 वी विशाल शोभायात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार कोनिकली जाएगी नितिन सोनी ने बताया कि मां भगवती का पूजन कर फूल माला पहनाकर व मिष्ठान भोग लगाकर मीटिंग की शुरुआत की गईजिसमें वरिष्ठ प्रभारी प्रताप वर्मा द्वारा संचालन किया गया मीटिंग में अजय वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया अजय वर्मा ने अध्यक्ष पद पाकर सभी पदाधिकारी को हर साल की भांति सुचारू रूप से शांतिपूर्वक मेला व अखाड़ा निकालने की बात कही साथ ही अजय वर्मा जी ने टीम का गठन करते हुए पद नियुक्त किए जिसमें वरिष्ठ प्रभारी नीरज अग्रवाल व प्रेम प्रकाश अग्रवाल अखाड़ा उस्ताद प्रदीप कुमार भारद्वाज अध्यक्ष अजय वर्मा, मंत्री विभोर मित्तल, महामंत्री मनीष वर्मा,( भानु ),कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, अमित वर्मा, सुमित वर्मा, ज्ञानेश्वर दयाल, विमल वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन वर्मा, विवेक गुप्ता, गौरांश शर्मा, कमल पंडित, कपिल गौड़, जेपी गुप्ता, निखिल गुप्ता, मनोज वर्मा, योगेश वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे ।
श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी की विशाल शोभा यात्रा की कमेटी का हुआ गठन
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more