औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के गोला कुंआ मौहल्ला निवासियों ने सोमवार को जिओ का टावर लगाने पहुंचे कर्मचारियों को खदेड़ दिया। मौहल्ले वालों का कहना है कि टावर के रेडिएशन के चलते मौहल्ले में आधा दर्जन लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो चुके हैं। हम अब जी फाइव का टावर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे।सोमवार को गोला कुंआ मौहल्ला निवासियों ने थाने पर भी पहुंच कर लिखित तहरीर देकर टावर लगाने का विरोध करने के साथ मदद की गुहार लगाई। नगर पंचायत कार्यालय पर भी पहुंच कर प्रदर्शन किया और टावर लगाने का विरोध किया।रामवीर ममतेश धर्मेंद्र कुमार जाटव अंकित जाटव, अमरदीप चौधरी फत्तन बब्बन खां, कपिल चौधरी धर्मेंद्र चौधरी सुनीता चेतराम विनोद गूर्जर आदि मौजूद रहे। लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व में सुधा शर्मा नरेंद्र गूर्जर नंदराम मास्टर सहित छह लोगों को अकाल मृत्यु का शिकार होना पड़ा है।
मोबाइल टावर लगाने का हुआ विरोध आधा दर्जन हो चुकी हैं अकाल मृत्यु रेडिएशन के चलते नगर पंचायत थाना और डी एम से लगाई मदद की गुहार
