बुलंदशहर : आज दिनांक 08/08/2024 दिन गुरुवार को वैश्य सेवा समिति (रजि०) बुलंदशहर का तीज मिलन समारोह का आयोजन कलश होटल काला आम पर किया गया। जिसमें सभी ने खूब मस्ती धमाल,गेम व डांस का आनंद लिया।कार्यक्रम की व अध्यक्षता श्रीमती ज्योति गोयल व सचिव व्रज लता अग्रवाल द्वारा करा गई व मंच का संचालन संयोजिका संगीता गर्ग जी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने डांस फन गेम व तीज के क्विज द्वारा कार्यक्रम का समा बाधा।कार्यक्रम में तीज क्वीन साधना अग्रवाल को फन गेम के द्वारा चुना गया सभी बच्चे बड़ो व महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया व डांस किया। कार्यक्रम में सारिका अग्रवाल ,मंजू गोयल, मनीषा सिंघल,पूजा तायल , ब्रज मोहन,विजय अग्रवाल, अनिल गोयल ,अरुण तायल,आदि सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love