शिकारपुर : नगर को मेरठ-बदायूं हाईवे से जोड़ने वाला मार्ग जो मात्र 120 मीटर का टुकड़ा है कई वर्ष बाद भी नहीं बनने से बदहाल है यहां चौधरी चरण सिंह छात्रावास, मन्दिर तथा कई नामचीन स्कूल, डिग्री कॉलेज, एवं तहसील जाने का मुख्य मार्ग है जहां से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चों के साथ कई गांवों के आवागमन का मार्ग है सांसद, विधायक, एवं उच्च अधिकारियों से नगर वासी सडक का टुकड़ा बनवाने की गुहार लगा चुके है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है फिर से नगर के लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों से बदहाल मार्ग को बनवाने की मांग की है नगर के चौधरी चरण सिंह छात्रावास से भगत सिंह चौक पर जाने वाला एवं नगर को मेरठ बदायूं हाईवे को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग है जो लगभग 120 मीटर का टुकड़ा अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है यह मार्ग पी डब्लू डी के अंतर्गत आता है इस मार्ग की इतनी खस्ता हालत है कि बरसात में स्कूली बच्चों के साथ आम लोगों को गुजरना मुश्किल पड़ता है दर्जनों गांव रानी वाला, खखूडा, बरौली, सरगांव, जगदीशपुर, मीरापुर, आदि के लोग नगर में इसी मुख्य मार्ग से आते है नगर के प्रसिद्ध विद्यालय, लॉ कॉलेज डिग्री कॉलेज के छात्रों का आवागमन इसी मार्ग से होता है नगर में क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों विधायक सांसद एवं नगर पालिका अध्यक्ष से इस मार्ग को बनवाने की मांग की है ।

Spread the love