नंगलाकरन गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे घायलों की हुई डाक्टरी रिपोर्ट दर्ज नहीं
औरंगाबाद : बुलंदशहर गांव नंगलाकरन में बुधवार की सायं दो युवक गौरव व मुकेश शनि पार्क में दारु पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई गाली गलौज के बाद मुकेश ने विकलांग गौरव को पीट दिया। गौरव ने अपने घर जाकर पिता यशपाल को जानकारी दी तो यशपाल अपने साथ कुछ लोगों को लेकर मुकेश के घर पहुंच कर कहासुनी करने लगा। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और लाठी डंडे चलने लगे। घटना में यशपाल और गौरव घायल हो गए। दोनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों की डाक्टरी कराई। चिकित्सक ने गौरव के कंधे में फ्रैक्चर होने का संदेह जताते हुए जिला अस्पताल एक्स-रे कराने भेजा।थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं दी गई है। मामला संज्ञान में है। जांच पड़ताल जारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।