बुलंदशहर : आज पहासू,त्रिवेणी ग्रुप की सुगर व आसवनी इकाइयो के द्वारा हरियाली तीज उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया ।इस प्रोग्राम को सुनीता तोमर कीं अध्यक्षता में किया गया जिसमें महिलाओं व बच्चों द्वारा कई नृत्य व अन्य प्रतियोगिताओं की रंगारंग प्रस्तुति भी दी गयी । इसमे मिस तीज विजय श्री को व मिस हरियाली तीज अंजू श्रीवास्तव को चुना गया । इसमे अन्य महिलाओ व बच्चों को उनकी किसी न किसी प्रस्तुति के लिये पुरष्कृत किया गया ।अच्छी ऐंकरिंग करने के लिए मंजू यादव व दिव्या गुप्ता को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर सुनीता चहल,गीता गिरीपूनम राणा ,स्वाती त्यागी,अनीता सिंह,वंदना वर्मा,निधि, रागिनी त्रिपाठी,सुनीता,अनीता ओझा,ज्योती आदि मौजूद रहीं ।

Spread the love