तीज मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने मचाया धमाल

जहांगीराबाद : नगर के मौहल्ला वंशीधर चौक में आयोजित तीज मेला में महिलाओं व युवतियों ने जमकर धमाल मचाया। सोनम पटेल तीज क्वीन, गोरांगी बेवी जहांगीराबाद चुनी गई। नगर के मौहल्ला वंशीधर चौक में तीज पर्व की संध्या पर आयोजित तीज मेले का पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय ने कहा कि महिलाओं को पारम्परिक त्योहारों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि नई पीढी को पुरानी परम्पराओं की जानकारी मिलती रहे।तीज मेले में आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। सोनम पटेल को तीज क्वीन, गोरांगी को बेवी जहांगीराबाद के खिताब से नवाजा गया। डांस कॉम्पिटिशन में दृश्या प्रथम, अन्नया दूसरे व परिधि तीसरे स्थान पर रही। बेलून, सोलह श्रंगार, ग्रीन चूडी गेम में सीमा, निधि व ईशा ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय, डाक्टर गीता वार्ष्णेय, माधवी अग्रवाल,पूनम बंसल व मेला आयोजक विनीता अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मेला आयोजक विनीता अग्रवाल पूर्व सभासद ने सभी महिलाओं का धन्यवाद किया। संचालन कविता शर्मा व मीनाक्षी वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया।मेले को सफल बनाने में विनीता अग्रवाल, सीमा कंसल, रीतू गोयल, रेनू सिंघल, बिमलेश कंसल, अनीता अग्रवाल, शिल्पी गर्ग, पुष्पा गुप्ता, आशी अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, श्रुति सिंघल व छाया सिंघल आदि ने सहयोग किया।

Spread the love