शिकारपुर : बुधवार की दोपहर को चेनपुरा चौराहा, खुर्जा अड्डा, सलेमपुर तिराहा, जहांगीराबाद चूंगी चौराहे, पर कोतवाली प्रभारी, ने पुलिस फोर्स के साथ संदिग्धों वाहनों की तलाशी ली और कुछ संदिग्ध वाहनों के चालान करें वहीं दो पहिया वाहनों पर स्कूल के बच्चे आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की सीओ विकास प्रताप, ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जब भी घर से निकले तो पहले हेलमेट पहनने फिर दो पहिया वाहन चलाएं तुम सुरक्षित तो घर वाले सुरक्षित बुलेट मोटरसाइकिलों को रोका और बुलेट मोटरसाइकिलों की रेस दी वही कुछ बुलेट मोटरसाइकिलों की रेसों में पटाखें छोड़ने की आवाज आई तो तुरन्त बुलेट मोटरसाइकिलों को कोतवाली भेजा पुलिस को देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक एक दुसरे वाहन चालकों से पूछते रहे कि पुलिस चैकिंग तो नहीं कर रही है ।