बुलंदशहर : आज देर सायं निजी कार्य से अनूपशहर पहुंचे जम्मू कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री विकार रसूल वानी का जिला महासचिव/विधानसभा प्रभारी अनूपशहर ज्ञानेंद्र सिंह राघव व नगर अध्यक्ष सलाम खां ने कार्यकर्ताओं के साथ बुके भेंट कर स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंट तथा संगठन व पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा की। जिस पर जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष व जननायक राहुल गांधी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आम, गरीब, मजलूम, महिला, मजदूर किसान, जवान, व्यापारी की सड़क से संसद तक लड़ी जा रही लड़ाई का जिक्र करते हुए देश व जम्मू कश्मीर में शीघ्र कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही। स्वागत करने वालों में महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव, नगर अध्यक्ष सलाम खां, नरेंद्र चौधरी, सत्येंद्र, विजेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love