शिकारपुर : नगर के मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मनमोहक कलाकृतियों से मेहन्दी अपने हाथ पर लगाई प्रतियोगिता में कक्षा 5 से रिपा, व कक्षा 7 से हिमानशी, व कक्षा 8 राखी, बस्ती, रास्सी, से उन्नति की मेहंदी अधिक सराहनीय रही इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन लता सिंघल, ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को अन्य कार्यों में भी कुशलता हासिल करनी चाहिए इस मौके पर रेनू गोयल, प्रिया शर्मा, आदि मौजूद रही ।

Spread the love