बुलंदशहर : आज ज्ञानेंद्र सिंह राघव, सुशील शर्मा, शिक्षक विपिन कुमार ने बच्चों को खेलकूद के महत्व को समझाय, खेलकूद से सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को खेल भावना वह रोजगार से जोड़कर खेलने और नियमित अभ्यास करने की प्रेरणा दी। खेलों के माध्यम से अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने की बात कही। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – देव, विद्यालय सोरला 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – यश, विद्यालय जयरामपुर 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – गोल्डी, विद्यालय सोरला 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – सोनिया, विद्यालय मलकपुर 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – आजाद, विद्यालय जयरामपुर 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – रिकी, विद्यालय सोरला 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – काजल, विद्यालय जयरामपुर मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – राधिका, विद्यालय जयरामपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गुंजन शर्मा व संचालन शिक्षक विपिन कुमार ने किया।

Spread the love