बुलंदशहर : आज शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में आज मनाया गया तंबाकू निषेध विद्यालय इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने समस्त विद्यार्थियों स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष तंबाकू के सेवन से लगभग चार लाख जान चली जाती है हम लोग तंबाकू का सेवन करके अपने स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहे हम नहीं जानते तंबाकू हमारे मस्तिष्क में कितना निकोटिन भेजता है हमारे हमारे फेफड़ों और हमारी आवश्यक तांत्रिकाऐं बाधित हो जाती है धूम्रपान करने से तो बड़ा नुकसान तब होता है जो नुकसान दोनों धूम्रपान करने वालों को होता है वह तो होता है लेकिन उसके आसपास रहने वाले वह लोग भी धूम्रपान से प्रभावित होते हैं जो धूम्रपान नहीं करते हैं उन्होंने कहा कि सभी को तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ लेनी चाहिए तथा प्रयास किया जाना चाहिए कि समाज में हम तंबाकू का प्रयोग नहीं होने देंगे इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों ने तंबाकू निषेध की शपथ ली दिनेश कुमार नरेंद्र कुमार गुप्ता मदनपाल सिंह प्रेम सिंह मुनेश कुमार गुप्ता उमेश कुमार पंकज वर्मा मोहित नीरज मनीष आदि उपस्थित रहे
शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में आज मनाया गया तंबाकू निषेध
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more