शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र में एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस और साइकिल के साथ धीरेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी अनौना थाना पहासू को चोरी किए गए सामान के साथ नगर के हैप्पी ब्लू वर्ल्ड स्कूल से वैरीना रोड से गिरफ्तार किया गया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी, ने बताया कि 19 जून को नगर के द्रोणाचार्य लाइब्रेरी मौहल्ला नेजा में पढ़ने आए सचिन कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी जलालुद्दीनपुर गनौरी की साइकिल चोरी करने का प्रकरण सामने आया था जिसको लेकर क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थान पर चेकिंग की गई जिसमें रविवार को अनौना निवासी धीरेन्द्र को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा कार्यवाही की गई है ।

Spread the love