बुलंदशहर : आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी प्रतिनिमंडलजनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में पहुंचकर दिनांक 2 जुलाई को हाथरस में हुए दु:खद हादसे मेंअनूपशहर नगर की मृतका मनजू देवी पत्नी उदेवीर सिंह व ज्योति पुत्री जसवंत सिंह के परिजनों को समाजवादी पार्टी प्रतिनिमंडल द्वारा एक एक लाख का चेक सोंपा गया सपा जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने बताया हमें आपके पास सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश याद जी ने भेजा है हम आपके इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं वहीं एससी एसटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारतीय ने कहा हाथरस हादसे में सभी मृतकों को समाजवादी पार्टी एक एक लाख रुपए दे रही है पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने अनूपशहर में के,के, पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 2 जुलाई को हाथरस में हुई दु:खद घटना हादसे में प्रशासन से स्वकृति ली गई थी जानकारी दी गई थी कार्यक्रम में कितने लोगो का आयोजन है व्यवस्था करनी चाहिए थी प्रशासन को चिकित्सा की पानी की और सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन प्रशासन ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया और वो व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की जिस वक्त आयोजन के बाद में जब लोग निकल रहे थे वहां एक ऐसा माहोल सा बना लोंगो में भगदड सी मच गई जिसमे 123, लोगों की मृत्यु हो गई में जानता हूं जिनकी मृत्यु हुई है वो लोग वापस नहीं आ सकते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने निर्णय लिया हम उनके दुख में शामिल होगे उनकी आर्थिक सहायता करें कल से हम लोग जनपद बुलंदशहर में सात लोगो की मृत्यु हुई थी हमने खुर्जा पहासु छतारी में चेक वितरण किए है आज अनूपशहर में हम लोग आए है पीड़ित परिवार के लोगो को एक एक लाख के चेक दिए हैंइस दौरान पूर्व विधायक होशियार सिंह पूर्व विधायक महेंद्र वाल्मीकि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा पूर्व विधायक राकेश त्यागी राकेश राजपूत राष्ट्रीय सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ नंदकिशोर वाल्मीकि जिला कोषाध्यक्ष विजय त्यागी हाजी अख्तर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर के,के, शर्मा अनूपशहर नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन सैफ़ी जिला सचिव सरफराज अंसारी सपा वरिष्ठ नेता शेख रईस हसमुद्दीन प्रधान वतन पंडित जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सतीश बाल्मीकि अनिल चरोरा हामिद एडवोकेट बिल्लू प्रधान हाजीअखतर रहीस जरार जिला महासचिव मोहित जाटव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अनूपशहर नगर की मृतका मनजू देवी व ज्योति के परिजनों को समाजवादी पार्टी प्रतिनिमंडल द्वारा एक एक लाख का चेक सोंपा
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more