बुलंदशहर : आज अखिल भारतीय वैश्य महिला महा सम्मेलन के तत्वावधान में तीज मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें महिलाओं के लिए तरह तरह के गेम्स आयोजित किए गए तथा महिलाओ ने डांस का भी आनंद लिया. आज के प्रोग्राम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल रहीं. उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं तथा सभी को मलका पार्क में आयोजित होने वाले तीज प्रोग्राम में आने का निमंत्रण दिया. आज संस्था की तरफ से तीन गरीब ल़डकियों को साइकिल प्रदान की गई तथा एक बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराया गया तथा उसकी पूरे वर्ष की फी दी गई. आज की तीज क्वीन श्रीमती निशा खेतान रहीं. प्रोग्राम में संरक्षक ममता गुप्ता,मंजू कंसल अध्यक्ष सरला मित्तल, उपाध्यक्ष अन्नू गर्ग महामंत्री अनीता गर्ग, सीमा मित्तल,कोषाध्यक्ष गीता महेश्वरी आदि 80 सदस्य उपस्थित रहे.
अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more