बुलंदशहर (जितेंद्र सिद्धू): आज खुशहाली सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी यमुनापुरम निवास स्थान पर गणेश रखे थे जिसका आज गणेश विसर्जन पर अपने साथियों और परिवार सहित मिलकर धूम-धड़ाके ढोल नगाड़ों के साथ गणेश विसर्जन किया और कहां की है गणपति बब्बा मोरिया आप हर साल आना हम सब लोगों में खुशियां बांटना ऐसी हम आपसे प्रार्थना करते हैं आपकी छत्रछाया सभी पर बनी रहे ऐसी हम आप से प्रेरणा करते हैं इस अवसर पर शालिनी वर्मा सार्थक सिंह जीत पाल यादव विपुल पाठक कुलदीप गुड्डू अंकिता सिंह रश्मि चौधरी खुशी सिंह डोली शर्मा अंकित कुमार सभी साथियों के साथ मिलकर गणेश विसर्जन किया