बुलंदशहर : आज गांव रौरा आबादी के बीच से जा रही है हाई टेंशन लाइन को लेकर ग्रामीणों का का गुस्सा फूटा ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध किया जोरदार प्रदर्शन शीघ्र लाइन ना हटी तो होगा विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय व तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन। रविवार को क्षेत्र के गांव रोरा विद्युत उपकेंद्र जिनाई डिवीजन जहांगीराबाद के अंतर्गत आबादी के बीचो बीच घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को लेकर बार-बार विद्युत विभाग अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने तथा हाल ही में संपूर्ण समाधान दिवस में मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद भी हाई टेंशन लाइन न हटने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा तथा ग्रामीण ने हाई टेंशन लाइन के विरोध में एकत्र होकर विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइन ना हटाने पर विद्युत उपकेंद्र जिनाई डिवीजन, जहांगीरबाद एक्सीएन कार्यालय तथा उपजिलाधिकारी कार्यालय तहसील अनूपशहर पर जोरदार धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों के बीच सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान रायसिंह के साथ मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जेई जिनाई से वार्ता कर शीघ्र मौके पर बुलाते हुए आबादी के बीच से हाई टेंशन लाइन को तत्काल हटाने की बात की। प्रदर्शन करने वालों में सोनू कुमार, गुलबीर सिंह, आशू, रायसिंह प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा, गोविंद पंवार, रमेश कुमार, प्रेमपाल सिंह, प्यारेलाल, भरत सहित दर्जनों ग्रामीण सम्मिलित रहे।

Spread the love