नगर में 27/28/ फरवरी एक मार्च को शेख चिल्ली रूखसाना पूरी टीम के साथ आ रहे है शिकारपुर नुमाइश मैदान में
शिकारपुर : नगर के खुर्जा बस अड्डे के निकट रामलीला मैदान में आ रहा है शेख चिल्ली रूखसाना पूरी टीम के साथ दिनांक 27/28 फरवरी और एक मार्च को शेख चिल्ली लगातार तीन दिन आपके शिकारपुर नगर के रामलीला मैदान में नये युग का बाल मनोरंजन प्रदर्शनी मेले में रहेगा आपके शिकारपुर में देखिए और दिखाइए शेख चिल्ली का प्रोग्राम आपने नाम तो बहुत सुना होगा अब शेख चिल्ली को सामने देख भी लेना शेख चिल्ली का प्रोग्राम यह जानकारी मेला ठेकेदार पंकज कुमार ठाकुर, व नरेश कुमार, ने दी है।
