कर्मचारी को दिए आवश्यक निर्देश

पहासू : बुधवार की रात एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में तैनात कर्मचारियों से व्यवस्था का जायजा लेते हुए कमरा की साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। पहासू के शिकारपुर रोड़ स्थित कार्यालय में नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। जिससे सर्दी के मौसम में लोग रैन बसेरा में रुक सकें। संचालित रैन में लोगों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है।

बुधवार की शाम शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने रैन बसेरा का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रैन बसेरा में पर्याप्त रजाई बिस्तर सहित शौचालय का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नगर पंचायत के कर्मचारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले जरूरतमंद लोगों बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।

वहीं रेन बसेरा की नियमित साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया रैन बसेरा में कोई भी व्यक्ति निशुल्क रुक सकता है। एसडीएम ने कहा रैन बसेरा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। रेन बसेरा में मच्छर से बचाव के लिए ऑल आउट सहित अन्य व्यवस्था कराई जाए।

Spread the love