औरंगाबाद : बुलंदशहर वी एस जी इंटर कॉलेज जाडौल में गुरुवार को छः सौ निर्धनों को कंबल वितरित किए गए और सभी को भोजन कराया गया। कालेज प्रबंधन ने लगातार सत्रहवें वर्ष इस आयोजन को संपन्न कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के पुत्र डॉ रुपेश लोधी तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जहांगीराबाद सृष्टि पाठक ने कालेज प्रबंधन की इस सराहनीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि दीन दुखी की जितनी भी सेवा और सहायता की जाये कम ही होगी। गरीबों और असहायों की मदद ही सच्चा मानव धर्म और सच्ची ईश सेवा है।
कालेज प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान डाक्टर अजीत सिंह ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर छः सौ पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए तथा उनको भोजन कराया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवाली डॉ मोहित कपासिया जोगेंद्र पोसवाल रुपचंद कपासिया सोनू भाटी मूलचंद प्रधान सुंदर प्रधान नरेश पाल सिंह विजय पाल प्रधान कुशल प्रधान रवि प्रधान हरी ओम चंदेल चौकी इंचार्ज शिवशंकर सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।