औरंगाबाद : बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्टेडियम खालौर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अनूपशहर अतुल कुमार ने फीता काट कर किया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा संचालित विकास खंड अनूपशहर की प्रतियोगिता के प्रथम दिन सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अर्पित पियूष दीपक क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खुशी रिया द्विवेदी तथा मेहर क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
बालीबाल सब जूनियर बालिका वर्ग में परदादा परदादी इंटर कालेज की टीम अव्वल रही। खंड विकास अधिकारी अनूपशहर मोकम सिंह के नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कुश्ती कबड्डी एथलेटिक्स भारोत्तोलन बालीबाल बैडमिंटन जूडो आदि की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया जाएगा।
ए डी ओ रविशंकर शर्मा कौशल कुमार ग्राम पंचायत सचिव डेविड अरूण चौधरी कपिल कुमार गौरव वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का कुशल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा ने किया। विजयी बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।