बुलंदशहर : फ़ूड सेफ्टी विभाग ने फ्लोर मिल में छापा मार पकड़ी आटे में महा मिलावट। गेहूं के आटे में मिलाया जा रहा था सेलखड़ी, चावल किनकी, भूसी और चाक मिट्टी। फ्लोर मिल से 90 क्विंटल सेलखड़ी, भूसी और चॉक मिट्टी बरामद। फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने आटा और सेलखड़ी समेत कई मिलावटी आइटम्स के नमूने लिए। फ्लोर मिल से महामिलावटी आटे की दिल्ली एनसीआर में की जा रही थी सप्लाई। बुलंदशहर की स्याना तहसील के गांव बिरौली स्थित फ्लोर मिल में की फ़ूड सेफ्टी विभाग ने कार्रवाई।

Spread the love