औरंगाबाद(राजेन्द्र अग्रवाल) :औरंगाबाद में आये दिन जाम लगने लगा है। रविवार को सायं काल मूढ़ी बकापुर रोड़ से नवीन मंडी स्थल तक भारी जाम लगा। वाहन बामुश्किल जाम से निजात पा सके।
कसबा वासियों को आये दिन लगने वाले जाम के समय पूर्ववर्ती थाना प्रभारी राजपाल तौमर की बरबस ही याद आ जाती है। राजपाल तौमर की कार्यशैली के कायल कसबा वासियों का कहना है कि जब तक राजपाल तौमर यहां पर थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे एक दिन भी जाम नहीं लगने दिया था। वो खुद पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए तैनात पुलिस कर्मियों के कामकाज पर कड़ी नजर रखते थे और तो और उनके कार्यकाल में मोहर्रम, रामलीला मेले, काली जुलूस, तमाम रैली आदि संपन्न हुई लेकिन क्या मजाल कि सड़क पर जाम लग जाये।
फिलहाल पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते कसबे से गुजर रहे वाहनों को जाम में फंसकर रेंगने को बाध्य होना पड़ता है। इससे जहां वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से ईधन जाया करना पड़ रहा है वहीं उनके बेशकीमती समय की भी हानि होती है। पिछले दिनों जाम में स्वयं जिलाधिकारी की कार भी फंस गई थी लेकिन फिलहाल स्थिति में सुधार होता दिखाई नहीं पड़ता।
