औरंगाबाद : अमरसिंह इंटर कालेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर मंगलवार को स्वयं सेवक और सेविकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वयं सेविकाओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समा बांधा। स्वयं सेवकों का आभार जताते हुए पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन प्रेमकिशोर शर्मा ने कहा कि सात दिन से लगातार स्वयं सेवकों ने केंप लगाकर गांव में रैली, नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया है। स्वयं सेवकों ने गांव की सभी नालियों के मलबे को गांव से बाहर निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिये। परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। खेल के खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निरंजन लाल शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने माता पिता और गुरूओं की आज्ञा का पालन करना चाहिये। झूंठ बोलना बड़ा अपराध होता है कभी भी झूंठ नहीं बोलना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गये। कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि समेत कई लोगों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह लोधी, मुनेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी नीतिश कुमार भारद्वाज, लखन कुमार शर्मा, अजय तिवारी, साक्षी शर्मा, पारूल, लबी, निकिता, ऋषभ शर्मा, शिवानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजनलाल शर्मा और संचालन रमेशचंद पांड्या ने किया.
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…