![](https://gultimes.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0003.jpg)
बुलंदशहर : में दिनांक 03.01.2025 बुलन्दशहर के आजाद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भारतीय संसद भवन नई दिल्ली के लिये 7 बजे रवाना हुआ। जिसमे विद्यालय के कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र एवं छात्राऐं गई। विद्यालय से अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को बच्चो के देख-भाल के लिये भेजा गया। संसद भवन में पहुच कर विद्यालय के जिज्ञासू और उत्साही छात्रों का एक समूह हाल ही में संसद के शैक्षिक भ्रमण पर निकला, जहाँ उन्हे भारतीय संसदीय प्रणाली के कामकाज के बारे में एक अनोखी जानकारी प्राप्त की। यह भम्रण छात्रों को व्यावहारिक सीखने का अनुभाव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जिससे वे शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जटिलताओं को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें। भ्रमण ने छात्रों को पर्दे के पीछे जाने और संसद की आंतरिक कार्यणाली को देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। उन्होंने संसदीय पुस्तकालय, समिति कक्ष और लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों, आर्ट गैलरी एवं इंडिया गेट आदि का दौरा किया। छात्र संसद भवन की समृृद्ध वास्तुकला से भावित हुए और भारतीय लोकतंत्र से संस्थान के महत्व के बारे में नई सराहना प्राप्त की। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद, श्री शारिक आजाद जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती षिल्पी सिंह जी का मानना है कि नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देने, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और युवा विद्यार्थीयों बीच सक्रिस नागरिकता को प्रोप्साहित करने के लिए इस तरह की यात्राएं आवष्यक है हम भविष्य में इसी तरह के भ्रमण का आयोजन करने के लिए तत्पर है, जिससे हमारे छात्रों को कक्षा से लेकर पूरी दुनिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा।