बुलंदशहर : जनपद विकास खण्ड जहांगीराबाद में उत्तर प्रदेश कल्याण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड अधिकारी सृष्टि पाठक व ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड जहांगीराबाद क्षेत्र के अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर व 400 मीटर दौड़, कबड्डी, गोला फैक आदि खेल आयोजित कराएं गए। जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान ने बताया की विकास खण्ड जहांगीराबाद में स्थित रामेश्वरी देवी नेत्र पाल सिंह खालौर स्टेडियम में आज विकास खण्ड द्वारा इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अनेको खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है ऐसे खेलो के आयोजनों से हम सब काफी उत्साहित है क्यूंकि विजेताओं खिलाड़ियों को आने बाले समय में बड़े स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे वह आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया की अब से पूर्व इस स्टेडियम खेलकर अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपनी पहचान बना चुके है। इसलिए रामेश्वरी देवी नेत्र पाल सिंह खालौर स्टेडियम में खेलने बाले प्रत्येक खिलाड़ी के साथ मेरी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं हैं। स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर विकास खण्ड अधिकारी ने बताया की आज विकास खण्ड द्वारा होने बाली प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह खालौर स्टेडियम में कराया जा रहा है जिसमे तमाम प्रकार के खिलाड़ियों के खेलने की पूर्ण व्यवस्था भी उपलब्ध है इसलिए आने बाले समय में इस स्टेडियम द्वारा अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जिससे हमारे देश का नाम रोशन होगा।
विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…