औरंगाबाद : बुलंदशहर ग्राम मूढ़ी बकापुर शिविर का मंगलवार को भव्य समापन किया गया। स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे‌।अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम मूढ़ी बकापुर में लगाये गये सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर का मंगलवार को भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी निरंजन लाल शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को हमेशा सच बोलने की प्रेरणा दी और कहा कि हमेशा सच्चाई की राह पर ही चलना चाहिए। स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना करते हुए पूजन किया और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राधा कृष्ण नृत्य शिव तांडव राजस्थानी नृत्य नागिन डांस शिव पार्वती नृत्य तथा देशभक्ति गीत गायन समारोह के मुख्य आकर्षण रहे।मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन प्रेम कुमार शर्मा योगेन्द्र सिंह लोधी आदि का कार्य क्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। थाना प्रभारी ने अनुशासन और कानून का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का भली प्रकार निर्वहन करने का पाठ पढ़ाया। गरीब महिलाओं को कंबल व शाल वितरित किए गये। कार्यक्रम अधिकारी ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love