बुलंदशहर सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक रूप से काला आम चौराहे पर बनाए गए रैन बसेरे एवं भूतेश्वर मंदिर के समीप बनाए गए 100 व्यक्तियों के लिए निर्मित आश्रय गृह (शेल्टर होम) का निरीक्षण किया। आश्रय गृह में रुके लोगों से वार्ता करते हुए उनके ठहरे का कारण एवं उनके गंतव्य के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में सभी लोगों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। सर्दी से बचाव के लिए हीटर भी लगाया गया है। रैन बसेरे में नियमित साफ सफाई के निर्देश भी दिए। ईओ को निर्देशित किया गया कि आश्रय गृह के बारे में नगर के प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे लोगों को जानकारी होने पर वह रात्रि में आकर ठहर सके। नगर में मुख्य स्थलों पर अलाव जलाए जाने का भी निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल में रात्रि में अलाव जलाए जाने एवं अस्पताल में बने रैन बसेरे को भी देखा। मौके पर रैन बसेरे पर ताला लगा मिला तथा अस्पताल में अलाव जाने की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया गया कि सर्दी के मौसम में बाहर से आने वाले तीमारदारों के ठहरने के लिए रैन बसेरे में तत्काल व्यवस्था कराई जाए। शासन के निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं सोने पाए इसके बावजूद भी अस्पताल में बनाया गया रैन बसेरा बंद होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करने एवं सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। ईओ नगर पालिका को भी निर्देश दिए कि तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर मनोज कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…