दानगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का हुआ स्वागत

डिबाई : बुलंदशहर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट का डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव दानगढ़ में कांग्रेस नेता विपुल कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जियाउर्रहमान को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, कर्मठता, सक्रियता और संघर्षशीलता को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस नेता विपुल कौशिक ने कहा कि जियाउर्रहमान जी के जिलाध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जा का संचार हुआ है। युवा जिलाध्यक्ष बनने से प्रत्येक कार्यकर्ता खुश है और संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि होगा। थाने, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव, नगर में कांग्रेस को मजबूत करना होगा और बूथ स्तर पर कांग्रेस को सशक्त करेंगे। इस अवसर पर श्रीअखिलेश पंडित जीविपुल कौशिक सुखबीर राघव धीरज गुप्ता यासीन खान सुरेंद्र राघव कुलदीप राघव अयाज खान अनीश खान फिरोज खान नफीस खान पवन कुमार कादर खान जमील खान कुलदीप राघव विजय राघव प्रदीप राघव फुरकान खान गौरव शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *