बुलन्दशहर : ने गुरुद्वारा लाल तालाब परिसर मे श्री गुरु गोविन्द सिह महाराज जी के 358 वाँ प्रकाश उत्सव की खुशी में दीवान सजाये गये, अमृत वेले नितेनम साहिब के पाठ हुए उपरान्त परसो 4-1-2025 से आरम्भ श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। उसके उपरान्त हजूरी रागी जत्था व स्त्री सत्संग द्वारा कीर्तन द्वारा संगतों को नेिहाल किया उपरान्त गिआनी रन्जीतसिंह द्वारा हुक्मनामा लेकर पूरी समाप्ति हुई समाप्ति के उपरान्त गुरु के लंगर अटूट बूरेते इस कार्यक्रम में सारी संगत का सहयोग रहा नगरकीर्तन 10-1-25 शुक्रवार को निकलेगा।

Spread the love