बुलन्दशहर : ने गुरुद्वारा लाल तालाब परिसर मे श्री गुरु गोविन्द सिह महाराज जी के 358 वाँ प्रकाश उत्सव की खुशी में दीवान सजाये गये, अमृत वेले नितेनम साहिब के पाठ हुए उपरान्त परसो 4-1-2025 से आरम्भ श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। उसके उपरान्त हजूरी रागी जत्था व स्त्री सत्संग द्वारा कीर्तन द्वारा संगतों को नेिहाल किया उपरान्त गिआनी रन्जीतसिंह द्वारा हुक्मनामा लेकर पूरी समाप्ति हुई समाप्ति के उपरान्त गुरु के लंगर अटूट बूरेते इस कार्यक्रम में सारी संगत का सहयोग रहा नगरकीर्तन 10-1-25 शुक्रवार को निकलेगा।
अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई।
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…