बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहा संगठन सृजन अभियान में जिला कांग्रेस कार्यालय पर कल शाम चले कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज तंजानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल जी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और जननायक श्री राहुल गांधी जी व आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी वार्ता जी के नेतृत्व में पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा हमारा संघर्ष, समाज के हर वर्ग को न्याय और समानता दिलाने के लिए है।
अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद मुनीर अकबर,अम्बरीश वर्मा,सुभाष शर्मा,शाहिद नकवी,साजिद चौधरी,डॉक्टर इरफान जियाउद्दीन आदि ने आवेदन दिये वहीं शहर अध्यक्ष के लिए पौरूष शर्मा, कैफ़ी फसल, मनीष चतुर्वेदी, प्रशांत बाल्मीकि ने आवेदन किए।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, राष्ट्रीय सफाई आयोग के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन हर्षवर्धन बाल्मीकि,असलम कुरैशी एडवोकेट, विरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, नवीन मित्तल,मनोज शर्मा एडवोकेट,रहमत अली, हाफिज दीशान,किशन चौधरी,देव रंजन नागर,आदेश देव शर्मा,इरफान अली प्रधान,इजरायल गहलोत, शिव कुमार शर्मा लालनेर, दिनेश पंडित,दुष्यन्त गुप्ता, मुकेश रज़क, अमित जाटव, छोटे ख़ां,विमलेश बाल्मीकि, बसंत पंडित सैकड़ों समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के लिए सैयद मुनीर अकबर एवं शहर अध्यक्ष के लिए पौरूष शर्मा के लिए कहा।