औरंगाबाद : बुलंदशहर मूढ़ी बकापुर शिविर में स्कूली बच्चों ने सोमवार को साफ़ सफाई की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली और प्रदूषण और जल संरक्षण गोष्ठी आयोजित की। अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम मूढ़ी बकापुर शिविर में लगाये गये सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर के छठवें दिन सोमवार को गांव की नालियों की सफाई की और गंदगी को गांव से बाहर निकाला। स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली और ग्रामीणों को बच्चियों को अधिक से अधिक पढ़ाने की अपील की। स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा और वोट का अधिकार भी बताया।शिविर स्थल पर प्रदूषण नियंत्रण एवं जल संरक्षण संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी डा कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदूषण वर्तमान में गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। औद्योगीकरण और शहरीकरण तेजी से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं वनों की कटाई और औद्योगीकरण के चलते वायु प्रदूषण भयावह रूप धारण कर रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। बच्चों ने प्रदूषण नियंत्रण संबंधित नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को प्रदूषणमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया।

Spread the love