औरंगाबाद : बुलंदशहर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल हो जाने का मामला आखिर पुलिस ने दर्ज कर ही लिया। वैंकट मालिक की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को हर्ष फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पवसरा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस के मालिक रंजीत सिंह पुत्र विजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को वलीमा प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया। थाने पर दी तहरीर में कहा गया है कि उसका वैंकट हाल आबिद अब्बास पुत्र हसन अब्बास ने अपने पुत्र कोसेन के वलीमा प्रोग्राम के लिए बुक किया था। रविवार दोपहर लगभग दो बजे फायरिंग की आवाज आई देखा तो कावेश पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला अजीजाबाद अपने अवैध तमंचे से चलाई गई गोली से घायल हो कर पड़ा हुआ था जिसे उसके परिचित इलाज के लिए ले गए। फार्म हाउस मालिक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंप दी। जिसमें घटना दर्ज बताई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कोई गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। घायल युवक का इलाज हो रहा बताया जाता है।

Spread the love