औरंगाबाद : बुलंदशहर ग्राम प्रधान ने सराहनीय पहल करते हुए सैंकड़ों निर्धन और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाने वालों ने ग्राम प्रधान का दिल से शुक्रिया अदा किया।ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम नंगला करन में सोमवार को ग्राम प्रधान पति मुकेश गौतम ने अनूठी पहल करते हुए दीन दुखी सहायतार्थ कंबल वितरण समारोह आयोजित किया। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर गांव निवासी सर्वेश शर्मा ने कहा कि निर्धनों और असहायों की जितनी भी मदद की जाये कम ही है। हर किसी को अपनी सामर्थ्य अनुसार गरीबों की मदद करनी चाहिए यही सच्ची समाज सेवा और ईश्वर भक्ति है।इस अवसर पर मुकेश गौतम ने सैंकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए। शीतलहर में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर दीपचंद लोधी डॉ महावीर सिंह बाला लोधी वैद्य जी, सर्वेश शर्मा ,चमन ,राम भूल,दौलत प्रजापति श्यौराज सिंह राम रतन, वीरपाल दिनेश रघुवीर जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love