बुलंदशहर : लोकसभा चुनाव के बाद से रिक्त चल रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए हाईकमान ने जोड़तोड़ शुरू कर दी है। प्रदेशव्यापी संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी सहप्रभारी प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी रविवार को बुलंदशहर पहुंचे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से वार्ता की और जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा की । प्रदीप नरवाल ने अलग अलग लोगों से मुलाकात कर संगठन की नब्ज टटोली। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष पद पर संघर्षशील नेता को जिम्मेदारी दी जाएगी । उन्होंने कहा कि आने वाला दौर कांग्रेस का हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का अपमान करने वाली भाजपा को अब लोग सबक सिखाएंगे । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन बनाने के काम चल रहा है, जल्द घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोगों की आवाज उठा रहे हैं, किसान, नौजवान और देशहित के कांग्रेस को मजबूत करना वक्त की जरूरत है ।इससे पहले युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन पंडित, शिवम वशिष्ठ, शुभम कौशिक, तपन गौड़, विपुल कौशिक ने प्रदीप नरवाल का जिले में आगमन पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, डॉ नईम चौधरी, साजिद चौधरी, पहासू चेयरमैन पति अजमल छोटे, डॉ इरफान, विजय जैनवाल, सीपी सिंह एड, युधिष्ठिर शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, शिवम वशिष्ठ, शुभम कौशिक, तपन गौड़, विपुल कौशिक, अखंड प्रताप, राजू खान, आदर्श देव शर्मा, उम्मेद सूर्यवंशी, तुषार पंडित, दानिश कुरैशी, विमलेश बाल्मिकी, खुशनसीब चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, दुष्यंत, मुस्तकीम ठाकुर आदि मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष पद के लिए इन्होंने की दावेदारी -कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने जिलेभर के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया । जियाउर्रहमान के अलावा सुभाष शर्मा, पौरुष शर्मा, मुनीर अकबर, साजिद चौधरी, डॉ इरफान, शकील अहमद, अम्बरीष वर्मा, शहीद नकवी, नरेंद्र चौधरी, आशु कुरैशी, ऋषि गौतम ने अपनी दावेदारी की । वहीं शहर अध्यक्ष के लिए मनीष चतुर्वेदी, कैफ़ी फैसल ने आवेदन दिए ।

Spread the love