छोटी_काशी_अनूपशहर_नगर_पालिका_परिषद_अध्यक्ष

बुलंदशहर : आज श्री बृजेश गोयल उर्फ बिरजू भैया ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बाबूजी कल्याण सिंह की 93 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को कहा कि उनका समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है इस अवसर पर सीपी सिंह खटीक दीपेंद्र वार्ष्णेय अफजल गाज़ी विट्टू चौधरी हर्षित गर्ग पप्पन सिंह राजकिशोर मनोज कुमार गोल्डी समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love