बुलंदशहर (गुल टाइम्स): आज स्याना में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष ताहिर अली सैफी के कार्यालय स्याना में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
ताहिर अली सैफी के कार्यालय पर मीटिंग की अध्यक्षता के संचालन हाजी खालिद सिद्दीकी ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं को मनोहन पत्र बांटे जिसमें जिलाध्यक्ष ताहिर अली सैफी ने बताया कि आने वाले 2022 के चुनाव में सपा अल्पसंख्यक सभा का बुलंदशहर सातों सीटों पर जिताने का अहम रोल होगा समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती से काम कर रही है और वही मनोयन पत्र देकर सम्मानित किया।
वसीम खाॅन जिला सचिव, आस मोहम्मद भाटी जिला सचिव, विधान सभा अध्यक्ष,डॉक्टर आरजू मलिक जिला सचिव, इकराम अंसारी जिला सचिव, वसीम सैफी जिला सचिव, निजामुद्दीन सलमानी जिला सचिव, हाजी इरफान गाजी जिला सचिव, राशिद चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद नईम शिकारपुर विधानसभा अध्यक्ष, बबलू गाजी नगर अध्यक्ष शिकारपुर इजाज अहमद स्याना विधान सभा का महासचिव बनाया गया जहां ताहिर अली सैफी के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया वही दूर-दूर से लोगों को ताहिर अली सैफी के कार्यालय पर बुलवाया गया।
एक दूसरे के गले में माला डालकर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। और मनोयन पत्र बांटे गए जहां लोगों को खुशी महसूस हुई और इस कार्यक्रम में वसीम खान मीडिया प्रभारी, ताहिर अली सैफी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, हांजी खालिद सिद्दीकी जिला महामंत्री, सफीक चौधरी नगर अध्यक्ष, फरमान सलमानी, आदि लोग मौजूद रहे।